EDITOR- RAJEEV TIWARI
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने पर महोबा में चल रहे तीन दिवसीय सेवा, सुरक्षा व सुशासन कार्यक्रम में आज सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी महोबा पहुंचे। यहां प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया। जहां सरकार के मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और छात्र छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट वितरित किए है। इस दौरान उन्होंने मंच से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का बखान किया और कहां की उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कारण ही विकास भी डबल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 2027 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है, साथ उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सेवा, सुरक्षा, सुशासन कार्यक्रम में शामिल होने शहर के कम्युनिटी गार्डन पहुंचे। जहां सरकार की जनहित की योजनाओं के लगे स्टाल प्रदर्शनी आदि को देखा और साथ ही संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के फीडबैक भी लिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरे दिन सरकार के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में मंच से अपने विचार भी साझा किए और कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। वही इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीबों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सरकार ने इन आठ वर्षो में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया, प्रदेश में 15 करोड़ निर्धनों को निशुल्क अनाज देने का भी काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है। एक करोड़ 86 लाख परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर भी बांटे गए भाई 2 करोड़ 86 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि सरकार ने दी है। 9 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुरक्षा दी गई है। सरकार के 8 साल पर सवाल खड़े किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्मों से मतलब है। हम सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे है। सबके सम्मान के साथ विकास करना है इसमें कोई कुछ भी कहता रहे उसका हम बुरा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि 2027 में हम विकास के मुद्दे पर दोबारा चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। हमारी सरकार ने गरीब कन्याओं की शादियां कराई वह परिवार जिन्हें अपनी पुत्रियों की शादी करने के लिए अपनी संपत्ति, खेत, खलियान बेचने पड़ते थे अब इस सरकार में उन्हें अपनी बेटियों की शादी की चिंता नहीं है। सरकार खुद शादियां कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहता रहे अब आने वाले 2027 में पूर्ण बहुमत के साथ रिकॉर्ड जीत जीतकर दोबारा बीजेपी सरकार बनाएगी।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com