Subscribe Us

header ads

रहस्यमय करिया सांप का आतंक: महोबा में युवती को 4 साल में 13 बार डसा, हर बार बची जान



EDITOR- RAJEEV TIWARI

महोबा जनपद के पंचमपुरा गांव में एक रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है। गांव के दलपत की 20 वर्षीय बेटी रोशनी को पिछले चार साल में 13 बार एक करिया सांप ने डसा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि हर बार वह मौत के मुंह से बच निकलती है। इस रहस्यमय घटना को लेकर गांव के लोग ही नहीं, डॉक्टर भी अचंभित हैं।चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव का यह मामला है, जहां रहने वाले दलपत खेत में अनाज काट रहे थे, तभी घर में बच्चों के साथ बैठी रोशनी को अचानक करिया सांप ने फिर डस लिया। शोर सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरखारी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोशनी के हाथ में सांप के काटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। परिजन इस घटना को लेकर बेहद चिंतित हैं। रोशनी की मां धनकुंवर का कहना है कि यह कोई तंत्र-मंत्र का असर है, क्योंकि सांप सिर्फ उनकी बेटी को ही बार-बार काटता है। उन्होंने कई धार्मिक स्थानों, यहां तक कि मध्य प्रदेश के रतनगढ़ मंदिर में भी मन्नतें मांगीं और चांदी-सोने के नाग चढ़ाए, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। पिता दलपत ने बताया कि सांप जब भी उसके सामने आता है, तो रोशनी की आंखों में धुंधलापन छा जाता है। जब तक वह शोर मचाती है, तब तक सांप उसे डसकर भाग जाता है। हैरानी की बात यह है कि परिवार के किसी अन्य सदस्य ने अब तक इस सांप को नहीं देखा, लेकिन रोशनी के शरीर पर हर बार काटने के निशान मिलते हैं।इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर क्यों सांप सिर्फ रोशनी को ही निशाना बनाता है। वहीं, परिवार रोशनी के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन बार-बार होने वाली इस घटना ने उन्हें हताश कर दिया है। बहरहाल रोशनी का इलाज डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments