महोबा शहर के छिपयानापुरा मोहल्ले में दिनदहाड़े ठगी की वारदात सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राइवेट स्कूल में शिक्षक मोहन तिवारी के घर में घुसे दो अज्ञात व्यक्तियों ने धातु चमकाने वाला पीतांबरी पाउडर मुफ्त में देने के बहाने महिला को बेसुध कर उसके लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए।पीड़ित महिला उमा तिवारी ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति घर में आ गया और पीतांबरी पाउडर बेचने का प्रस्ताव रखा। महिला के मना करने पर उसने कहा कि वह प्रचार के लिए मुफ्त में पाउडर बांट रहा है। इस दौरान उसने अपने एक और साथी को भी बुला लिया। दोनों व्यक्तियों ने महिला को बातों में उलझा लिया और अचानक कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। महिला ने बताया कि नशे की हालत में वह दोनों ठगों की बातों में आ गई और अपने पांच लाख रुपये के आभूषण उन्हें साफ करने के लिए दे दिए। ठगों ने आभूषण लिए और मौका पाकर वहां से फरार हो गए। जब महिला को होश आया, तब उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने शोर मचाया और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दोनों आरोपी कैद हो गए। फुटेज में दोनों ठग साफ दिखाई पड़ रहे है। पुलिस द्वारा उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि घटना की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ठगी की यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com