Subscribe Us

header ads

(बुंदेलखंड महोबा)मोमोज और फिंगर बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, दंपति सहित दो मासूम झुलसे


 EDITOR-RAJEEV TIWARI

महोबा जिले के अतरार माफ गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण अचानक आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में दंपति सहित उनके दो मासूम बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। आपको बता दें कि अतरार माफ गांव निवासी 34 वर्षी गणेशी कुशवाहा फिंगर और मोमोज का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रोजाना की तरह शाम को वह अपनी पत्नी भगवती कुशवाहा के साथ अगले दिन के लिए फिंगर और मोमोज तैयार कर रहा था। उसी दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होने लगी। सिलेंडर से निकल रही गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटें पूरे किचन में फैल गईं। गणेशी और भगवती आग की चपेट में आ गए। इस दौरान पास में खेल रहे उनके 5 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी प्रसाद और 4 वर्षीय पुत्री आकांक्षा भी लपटों की जद में आ गए। आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तत्काल मदद करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और एंबुलेंस को सूचना दी। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों और परिजनों ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर में लगी आग को बुझा लिया। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा विस्फोट हो सकता था, जिससे आसपास के घर भी चपेट में आ सकते थे। हालांकि, तब तक परिवार के चारों लोग झुलस चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने झुलसे दंपति और उनके बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चारों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments