महोबा के पुलिस लाइन में सरकार के 08 वर्ष पूरे होने पर ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन का तृतीय चरण पूरा किया गया।कैम्प लगाकर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संचालित ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कर विशेष यूनिक आईडी नंबर दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और सुरक्षा को मजबूत करना है।आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर में आरंभ हुई इस प्रक्रिया के प्रथम और द्वितीय चरण में कुल 1845 ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया था। आज तृतीय चरण में 60 ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन पूरा होने के साथ ही कुल 1905 ई-रिक्शा मालिक,चालकों का सत्यापन किया जा चुका है। सभी ई-रिक्शा को यूनिक आईडी नंबर भी प्रदान किया गया है।क्षेत्राधिकारी यातायात ने जानकारी दी कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम बनाए रखने के लिए ई-रिक्शा के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाएगा। इस संबंध में चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही यह नियम पूरे जनपद में लागू कर दिया जाएगा, जिससे आमजन को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। पुलिस ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि बिना नंबर वाले ई-रिक्शा में यात्रा न करें। यात्रा से पूर्व ई-रिक्शा का पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदत्त यूनिक कोड अथवा वाहन नंबर अवश्य नोट करें और इसकी सूचना अपने परिजनों या परिचितों को दें। इस सत्यापन अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस प्रक्रिया से ई-रिक्शा चालकों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा और शहर की कानून व्यवस्था भी मजबूत होगी।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com