EDITOR - RAJEEV TIWARI
महोबा के हमीरपुर चुंगी इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गुगौरा गांव निवासी कमलेश अनुरागी (30), आरती (25), पूजा (22), रोशनी (18) और पायल (16) शुक्रवार को महोबा में खरीदारी करने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी हमीरपुर चुंगी इलाके में तेज गति से आ रही बोलेरो कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में सभी का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों का आरोप है कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने गलत साइड में आकर ऑटो को टक्कर मारी। टक्कर के बाद आरोपी चालक झगड़ने पर भी उतारू हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बोलेरो चालक की तलाश में जुटी है। घटना को लेकर घायलों के परिजनों में आक्रोश का माहौल है।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com