महोबा में शादी के महज एक माह बाद ही पति द्वारा पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धोखाधड़ी की इस घटना ने न केवल नवविवाहिता बल्कि उसके परिजनों को भी झकझोर कर रख दिया है। आरोपी पति ने दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पीड़िता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिससे महिला सदमे में आ गई है।आपको बता दें कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपयानापुरा में रहने वाली सोनम नामदेव ने बताया कि उसकी शादी 3 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के राजनगर तहसील क्षेत्र के अकौना गांव निवासी रोहित नामदेव के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद, सोनम अपने पिता के साथ 10 मार्च को महोबा आ गई थी। इसके बाद ससुराल पक्ष से कोई खबर न मिलने पर परिवार चिंतित हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसने 14 मार्च को अपने पति रोहित से अंतिम बार बात की थी, लेकिन उस दौरान भी उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद 17 मार्च को सोनम के लिए तब बड़ा झटका लगा, जब रोहित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी की तस्वीरें साझा कर दीं। इस घटना के बाद से रोहित ने सोनम का फोन उठाना भी बंद कर दिया। पति की बेवफाई और धोखाधड़ी से आहत सोनम ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन उसे वहां से कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला। जब वह उत्तर प्रदेश आई, तो यहां भी उसे न्याय नहीं मिला। दो राज्यों के बीच कानूनी प्रक्रिया में उलझी पीड़िता को अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है।सोनम ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकारी इस मामले में उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज करने की सलाह दे रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश में मामला दर्ज कराने की बात कह रही है। इस कानूनी दांव-पेच में उलझी नवविवाहिता दर-दर भटकने को मजबूर है। सोनम ने महोबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि वह अपने हक और सम्मान के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेगी। हालांकि, अब तक उसे प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस मदद नहीं मिली है।बहरहाल इस मामले को लेकर महिला अधिकारों के लिए संघर्षरत संगठन गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने इसे महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार के तमाम दावों के बावजूद महिलाओं के शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com