उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस विभाग को दिए गए सख्त निर्देशों का असर अब ज़मीन पर साफ तौर पर नजर आने लगा है। अपराध पर लगाम कसने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सीएम योगी के आदेशों के तहत यूपी पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए महज 15 मिनट में वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव का है, जहाँ रहने वाले ग्रामीण किसान परशुराम ने अपने बेटे सुरेंद्र की आगामी 5 मई को होने वाली शादी के लिए शहर के इलाहाबाद बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे। नगदी निकालने के बाद वे बैंक के पास स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे, जहां पहले से घात लगाए बैठे अली अहमद, सोहेल और उनके दो अन्य साथियों ने परशुराम की जेब से रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।
संयोग से घटना के समय वहां मौजूद एक रिटायर्ड फौजी के बेटे की नजर इस वारदात पर पड़ी। उसने तुरंत एक आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद मेडिकल चौकी प्रभारी बुद्धि सागर और पुलिस कांस्टेबल ने बिना देरी किए बाकी आरोपियों की तलाश शुरू की और मात्र 15 मिनट के भीतर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार की पूरी राशि बरामद कर ली। इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित किसान और उसके परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। यूपी पुलिस की इस सजगता और जिम्मेदारी भरे रवैये से एक बार फिर आम जनता का भरोसा मजबूत हुआ है। यह सफलता न केवल पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, बल्कि सीएम योगी द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों की सफलता का भी प्रतीक बन गई है।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com