Subscribe Us

header ads

महोबा गौशाला फंड में बड़ा घोटाला: महोबा के ग्राम ज्योरिया में कमीशनखोरी का महिला सचिव का ऑडियो वायरल

 


MAHOBA BUREAU AJAY SHRIWASH 

 महोबा जिले के विकासखंड कबरई के ग्राम ज्योरिया में संचालित गौशाला की धनराशि में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। गौशाला संचालन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर भारी भरकम कमीशन वसूली की जा रही थी। मामला तब सामने आया जब ग्राम प्रधान के पति और ग्राम सचिव के बीच कमीशन की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया।

बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर धनराशि में से 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक की अवैध वसूली की बात सामने आई है। वायरल ऑडियो में महिला सचिव अंकिता साफ तौर पर कमीशन तय करने की बातें करती सुनाई दे रही हैं। ऑडियो में सचिव अंकिता प्रधान पति महाराज सिंह से कहती हैं कि यदि गायों की संख्या सही है तो 10 प्रतिशत 'चलता है', लेकिन यदि संख्या में गड़बड़ी है तो फिर कमीशन की रकम और बढ़ाई जाएगी। इस बातचीत ने गौशाला की आड़ में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं।ऑडियो के सार्वजनिक होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की लीपापोती करते हुए संबंधित अधिकारियों ने सचिव अंकिता का तात्कालिक तौर पर ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है। स्थानीय स्तर पर यह कोई पहली घटना नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में पहले भी विकास योजनाओं और फंड वितरण में अनियमितताएं सामने आती रही हैं। अब जनता की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़ों पर रोक लगाई जा सके। इस पूरे मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि प्रथम दृष्टि के वायरल ऑडियो में ग्राम विकास अधिकारी अंकिता की गलती दिखाई पड़ रही है जिस आधार पर उन्हें उक्त ग्राम से हटा दिया गया है और मामले की जांच बीडीओ को सौंपी गई है जिसमें दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर यह घोटाला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments