Subscribe Us

header ads

महोबा जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ गरीब मरीजों को अब मिलेगी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवा


 


महोबा, 26 मई 2025 — महोबा जिला अस्पताल में आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भव्य शुभारंभ नगर पालिका परिषद महोबा के चेयरमैन डॉ. संतोष चौरसिया द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जहां उन्हें कम दामों में गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


डॉ. चौरसिया ने बताया कि यह केंद्र प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य महंगी दवाओं के विकल्प के रूप में किफायती और विश्वसनीय दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। जन औषधि केंद्र के शुरू होने से जिले के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments