Subscribe Us

header ads

महोबा महिंद्रा XUV3XO REVX का भव्य अनावरण बुंदेलखंड ऑटोमोबाइल्स, महोबा में



EDITOR - RAJEEV TIWARI 

महोबा, 25 जुलाई 2025 – आज बुंदेलखंड ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, महोबा (NH-75, कानपुर-सागर रोड, निकट हमीरपुर चुंगी) में महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित नई SUV XUV3XO REVX का भव्य अनावरण किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में MLC श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर ने पहुंचकर फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मोहन लाल कुशवाहा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।जिसमें 


कार्यक्रम में शहर के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों में राहुल अग्रवाल जी, अनुराग पुरवार जी, विपिन भदौरिया जी, वियोगी शाश्वत जी, गोविन्द सिंह सेंगर जी, राजुल मिश्रा जी, रवि सोनी जी सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान की।

इस अवसर पर सेल्स मैनेजर श्री शैलेश खरे जी ने बताया कि XUV3XO REVX आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें ग्राहकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस गाड़ी को Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है, जो इसकी मजबूती और भरोसेमंदी को दर्शाती है।डायरेक्टर श्री आकाश अग्रवाल सहित प्रशान्त गुप्ता जी, अनिल शिवहरे, राहुल बाजपेयी, नरेश जैन, प्रशांत गोस्वामी एवं कई गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी ने आयोजन को एक विशेष पहचान दी।बुंदेलखंड ऑटोमोबाइल्स हमेशा से ही अपने ग्राहकों को नवीनतम और बेहतरीन तकनीक वाली गाड़ियाँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और XUV3XO REVX उसी कड़ी की एक अहम कड़ी है 


Post a Comment

0 Comments