— प्रान्तीय बाल सेवा सदन, महोबा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
महोबा। रोशनी फ़ाउंडेशन (एन.जी.ओ.) एवं रोशनी स्वयं सहायता समिति द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधीजी द्वारा स्थापित वर्ष 1929 प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय, महोबा में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अनाथालय में रह रहे बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना तथा उनमें अध्ययन के प्रति उत्साह बढ़ाना था।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी, एन.जी.ओ. की अध्यक्ष रौशनी वर्मा, एवं मीडिया प्रभारी सपना वर्मा ,सहयोगी महेन्द्र ने संयुक्त रूप से बच्चों को कॉपी, पेन एवं अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री वितरित की। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि—
"बाल दिवस बच्चों के अधिकार, शिक्षा और संस्कारों को समर्पित दिन है। ऐसे अवसर हमें यह याद दिलाते हैं कि समाज के हर बच्चे तक शिक्षा के साधन पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।"
अध्यक्ष रौशनी वर्मा ने कहा—
"रोशनी फ़ाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। बच्चों के विकास के लिए हम समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।"
मीडिया प्रभारी सपना वर्मा ने बताया कि संस्था आगे भी बच्चों की सहायतार्थ विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित करती रहेगी।
कार्यक्रम में अनाथालय के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बाल दिवस के इस अवसर ने बच्चों में नई ऊर्जा भर दी और समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी दिया कि
यदि हम सब मिलकर आगे आएँ, तो हर बच्चे के जीवन में “रोशनी” लाई जा सकती है।

0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box www.ctm24.com